स्व0 पं0 सूर्य नारायण चतुर्वेदी को नमन करने भिठहाँ पहुचेंगे शिक्षा,समाज और राजनीति जगत से जुड़े दिग्गज……..
संतकबीरनगर समेत पूर्वांचल में शिक्षा की अलख जगाने वाले पूर्वांचल के मालवीय स्व0 पण्डित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की तीसरी पुण्यतिथि 03 अक्टूबर को यानी कल मनाई जाएगी। महुली क्षेत्र के भिठहाँ में आयोजित तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर चतुर्वेदी परिवार के सदस्य गरीबों में वस्त्र इत्यादि दान कर अपने परम आदरणीय “दादा” स्व0 चतुर्वेदी की पुण्यतिथि मनाएंगे। पुण्यतिथि के अवसर पर जिले ही नही बल्कि पूरे पूर्वांचल के जाने माने शिक्षाविद, समाजसेवी और राजनैतिक जगत से जुड़ी हस्तियां उन्हें भावपूर्ण श्रधांजलि देने के लिए भिठहाँ पर्वता गाँव पहुंचेंगे। जिले के एक छोटे से गाँव भिठहाँ पर्वता से शिक्षा की अलख जगाने वाले स्व0 पण्डित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के जीवन के उपलब्धियों की यदि हम यहां बखान करे तो लिखने के लिए शब्द ही कम जाएंगे। एक निजी विद्यालय में बतौर अध्यापक की नौकरी शुरू करने वाले स्व0 पण्डित सूर्य नारायण चतुर्वेदी को लोग आज पूर्वांचल के मालवीय के नाम से जानते हैं जिसके पीछे की सिर्फ एक वजह स्व0 चतुर्वेदी की दृढ़ इच्छाशक्ति है।जिन्होंने शैक्षणिक दृष्टिकोण से अति पिछड़े जिले में शिक्षा की ज्योति जलाई। पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी आज हम सबके बीच मे भले ही नही पर उनके संघर्षो और उपलब्धियों की चर्चाएं हर जुबान पर रहती है।