संतकबीरनगर-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जिले में धूमधाम से मनाई गई। जयंती की इसी कड़ी में ब्लॉक प्रमुख प्रमिला देवी और उनके पति तथा प्रतिनिधि नित्यानंद ने झंडारोहण के साथ दोनों विभूतियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर उपस्थित भाजपाइयों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। जयंती कार्यक्रम के दौरान प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद ने दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प सभी को दिलाया। उन्होंने कहा कि अगर बुरा देखते हैं तो यह जरूरी है कि उसको रोकने का प्रयत्न जरूर करें। प्रमुख प्रमिला देवी ने सत्य व अहिसा के मार्ग पर चलने की अपील सभी को उनके आदर्शों तथा विचारों पर चलने का संकल्प दिलाया और कहा कि महात्मा गांधी हमेशा सत्य व अहिसा के मार्ग पर चलते थे। उनके इस विचार से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान प्रमुख और उनके प्रतिनिधि ने गुदड़ी के लाल देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि जय जवान जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री जी के इसी मिशन को आज मोदी जी की सरकार आगे बढ़ा रही है।