संतकबीरनगर-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील खलीलाबाद की बैठक ब्लाक सभागार खलीलाबाद में तहसील अध्यक्ष मुहम्मद अदनान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान संगठन की मजबूती, सदस्यता अभियान सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
खलीलाबाद ब्लाक सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील खलीलाबाद की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान मंडल मीडिया प्रभारी/ पर्यवेक्षक सौरभ कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा तथा मान सम्मान के लिए जीपीए की मजबूती बहुत जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्र का पत्रकार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हैं। जल्द ही जनपद के पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत शुक्ला ने कहा कि पत्रकार हितों की रक्षा के लिए सगंठन संघर्षरत है उन्होंने कहा कि संगठन हर समय हर वक्त पत्रकारहितों के लिए वचनबद्ध है।
संगठन के तहसील ईकाई अध्यक्ष मोहम्मद अदनान ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा पत्रकार समाज का आईना होता है तथा जनहित के मुद्दों हमेशा संघर्षरत रहता है।
मंडल उपाध्यक्ष आफताब आलम अंसारी ने कहा कि स्वस्थ पत्रकारिता इस समय की सबसे बड़ी जरूरत है ।
शक्ति श्रीवास्तव बाबुल ने कहा कि पत्रकार समाज को दर्पण दिखाने का काम करता है ऐसे में उनका उत्पीड़न किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।
संरक्षक जफीर करखी ने कहा कि इस दौरान कार्यशाला आयोजन करने पर बल दिया तथा कहा कि पत्रकार बिना रूके-बिना झुके निरंतर सामाजिहितों के लिए संघर्ष करता रहता है ।
इस दौरान मुहम्मद परवेज अख्तर, मसरूर अहमद खां, अतहरूल बारी करगी, जफीर अली करखी, गंगेश्वर प्रसाद मिश्रा, तरीकत हुसैन सिद्दीकी, मनोज गौड़, राम सागर यादव, नूर आलम सिद्दीकी, मुहम्मद नफीस सिद्दीकी, शिवलाल गौड़, विजय कुमार गुप्ता, के.के. निर्भीक, मिथिलेश कुमार धुरिया, अनिल कुमार मौर्य, सोहन श्रीवास्तव,शिवलाल गौड़, डा. राम किशुन आर्या, समीप श्रीवास्तव,सतिराम गौड, राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव,मनोज गौड़, रामसागर यादव,सौरभ कुमार त्रिपाठी द्वारा दर्जनों की संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।