लखीमपुर खीरी में हुई घटना और अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने से नाराज सपा कार्यकर्ता घरना प्रदर्शन करते हुए कौशाम्बी जिले के जिला मुख्यालय मंझनपुर चौराहे पर पहुँचे। मंझनपुर चौराहे पर पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने सपा के जिला पंचायत सदस्य अरुण चौधरी की अगुवाई पर सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका। इस दौरान मंझनपुर चौराहे पर लगी पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रह गई। हालाकि सपा कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने के बाद पुलिस को अपनी गिरफ्तारी देकर भी विरोध जताया। इस दौरान सपाइयों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। सपा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि लखीमपुर खीरी में जिस प्रकार गृह राज्य मंत्री के बेटे ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा कर उनकी हत्या की है वह काफी निंदनीय है। इस घटना को लेकर जहां सीएम योगी आदित्यनाथ को आरोपियों पर कार्रवाई करनी चाहिए तो सीएम आरोपी पर कार्रवाई न करते हुए अपनी पुलिस फोर्स के जरिए विपक्षी पार्टियों को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के लिए लगा रखा है। अरुण चौधरी के मुताबिक यदि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जल्द से जल्द रिहा नहीं किया जाता है तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान उन्होंने मांग की कि योगी सरकार लखीमपुर खीरी की घटना के आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करें।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI