लखनऊ-संवाददाता
13 घंटे के अनवरत संघर्ष के बाद अंततः रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी 18 वर्ष के युवा शहीद किसान लवप्रीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह के पीड़ित परिवार से मिलकर वापस लौटे! लवप्रीत दो बहनों के अकेले भाई थे। जयंत चौधरी ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया।
आपको बता दें कि लोक दल के पूर्वी प्रदेश अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार भी मृतक किसान के घर के लिए एक बड़े जत्थे के साथ निकले थे जिन्हें पुलिस ने बीच रास्ते मे रोक उन्हें गिरफ्तार कर ली थी किंतु पुलिस को चकमा देकर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी मृतक किसान के परिजनों से मिलने पहुंच ही गए। जयंत चौधरी को रास्ते में जगह-जगह रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह वहां से निकलने में कामयाब रहे। कुछ समय पहले जयंत चौधरी ने अपने ट्वीटर से पोस्ट किया था कि अभी रास्ते में हूँ। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी मुँह पर गमछा लपेटे हुए लखीमपुर की तरफ बढ़ रहे थे, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। तब रालोद के पूर्व मंत्री योगराज सिंह और पूर्वी प्रदेश अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार ने दावा किया था कि जयंत चौधरी कुछ देर में लखीमपुर खीरी पहुँच जाएंगे। और अंततः जयंत वहां पहुंच मृतक के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना देते हुए योगी सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि सरकार की ताबूत में अब आखिरी कील यही किसान ठोक उसे सत्ता से बेदखल करेंगे