संतकबीरनगर– “भूख न जाने जूठा भात, नींद न जाने टूटी खाट प्यार न जाने जात कुजात .. ये पक्तियां भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी पर एकदम सटीक बैठती हैं। क्योंकि जिसने भी इन पंक्तियों को लिखा वो “बीजेपी नेता वैभव चतुर्वेदी” की उन तस्वीरों पर सटीक बैठती हैं जिसमे वो खाट पर बड़े ही ठाट के साथ सोए हुए नजर आ रहें हैं। खाट पर सोते हुई उनकी ये तस्वीर तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वॉयरल हो रही है।
वॉयरल तस्वीरें सदर विधानसभा क्षेत्र के गोरयाभार गाँव की हैं जहां आज बीजेपी नेता बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने पहुंचे थे। भाजपा की नीतियों और सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने की कवायद में जुटे भाजपा नेता आज जब गोरयाभार गांव पहुंचे तब उन्होंने बूथ स्तरीय पदाधिकारियों को सम्मानित करने के साथ घर घर जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी को भाजपा की नीतियों से रूबरू करवाया। इस दौरान दोपहर का भोजन एक दलित के घर करने के बाद जब उन्हें नींद आने लगी तब उन्होंने गांव निवासी के घर पड़ी चारपाई(खाट) को पेड़ के नीचे खींच उसपर लेट गए। उन्हें कब नींद आ गयी ये वो भी नही जान सके, इसी बीच किसी ग्रामीण ने खाट पर सोए बीजेपी नेता वैभव चतुर्वेदी की फोटो खींच उसे सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया। खाट पर ठाठ से सोती वॉयरल तस्वीरों के सम्बंध में बीजेपी नेता वैभव चतुर्वेदी ने बताया कि भोजनोपरांत उन्हें नींद आने लगी थी जिसके चलते वे पेड़ की छाया में एक खाट बिछाकर सो गए। खाट पर सोने वाले वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि खाट पर सोने में उन्हें बड़ा आंनद मिला।ग्रामीणों से मिले स्नेह और आशीर्वाद के बाबत उन्होंने बताया कि आज दलित भाई महेंद्र जी के घर खाना खाने के बाद खाट पर सोना एक अलग अनुभव दे गया।