वर्ष 2018 में यूपीएससी परीक्षा में चयनित होकर दिल्ली में बतौर असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ इनकमटैक्स डॉ मनोज चौधरी आज उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय महामंत्री पुष्कर चौधरी के साथ संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी पहुंचे जहां सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के नेतृत्व में जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव और अन्य लोगों ने उनका ज़ोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आईआरएस अफसर डॉ मनोज चौधरी को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। वर्ष 2018 में जिले का मान पूरे देश मे बढाने वाले जिले के मंझरिया गाँव निवासी डॉ मनोज चौधरी का स्वागत सम्मान करने वाले समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि आज जिले के मेधा का स्वागत कर हम सभी को बहुत खुशी हुई, डॉ मनोज दिल्ली में असिस्टेंट कमिश्नर इनकम टैक्स के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जो जिले के लिए गर्व की बात है, डॉ मनोज और अधिक तरक्की करें यही हम सबकी ईश्वर से अभिलाषा है। आपको बता दें कि आईआरएस अफसर डॉ मनोज चौधरी की प्रारंभिक शिक्षा बस्ती जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय से हुई, उन्होंने MBBS और MD की पढ़ाई के बाद प्रशासनिक सेवाओं से जुड़ी यूपीएससी की परीक्षा वर्ष 2018 में पास कर आईआरएस अफसर बने।