संतकबीरनगर-” गोरखपुर-लखीमपुर खीरी के बाद जिले के धनघटा थाने के लहुरे गांव निवासी सर्राफा व्यवसायी शैलेंद्र वर्मा की थाने में पिटाई के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता सुनील सिंह ने योगी सरकार पर तंज कसा है। हाल की घटनाओं को लेकर योगी सरकार पर हमलावर सपा नेता व खलीलाबाद विधानसभा सीट के प्रबल दावेदार सुनील सिंह ने गोरखपुर-लखीमपुर खीरी और संतकबीरनगर की घटना को लेकर यूपी की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि योगी की पुलिस बेलगाम हो चुकी है, जगह जगह जनता का उत्पीड़न और धनादोहन करने वाली पुलिस चंद सिक्को के एवज में एक सर्राफा व्यापारी शैलेंद्र वर्मा को थाने में इस कदर पीटा कि वो आज मेडिकल कालेज में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है, सीएम योगी के गृह क्षेत्र गोरखपुर में कानपुर व्यापारी मनीष की हत्या करने वाले पुलिसकर्मियों के ऊपर मेहरबान सरकार अब पड़ोसी जनपद संतकबीरनगर के धनघटा थाने की उस पुलिस पर मेहरबान है जिसने एक व्यापारी को बुरी तरह से थाने में पीटा। सरकार के अहंकार और उत्पीड़न का शिकार हुआ घनघटा थाना क्षेत्र का युवा व्यापारी शैलेन्द्र वर्मा के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए सपा नेता सुनील सिंह ने योगी के पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि भी सन्तकबीरनगर के व्यापारियों को अनाथ समझने की भूल न करे योगी सरकार,खलीलाबाद के आला पुलिस अधिकारी ध्यान दे वरना वर्दी के आड़ में गुंडागर्दी करने वाले लोगों को बर्दास्त नही किया जायेगा ।सपा नेता सुनील सिंह ने सर्राफा व्यापारी को बेरहमी से पिटाई करने वाले पुलिस वालों को तत्काल निलम्बित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि 03 दिनों के भीतर एसपी ने कार्यवाही नही की तो पुलिस प्रशासन की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी।सर्राफा कारोबारी को न्याय नही मिला तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन पर होगी।