सेमरियावां में शिक्षक अधिवेशन संपन्न
सेमरियावां।प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई सेमरियावां का त्रि वर्षीय शिक्षक अधिवेशन/संगठन का चुनाव शनिवार के दिन जूनियर हाई स्कूल सेमरियावां में संपन्न हुआ।इस अधिवेशन में शिक्षक समस्याओं और प्राथमिक शिक्षक संघ की उपलब्धियों को गिनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अंबिका देवी यादव संचालन जफीर अली करखी ने किया।
चुनाव अधिकारी विजयनाथ यादव और पर्यवेक्षक बृज भूषण ने बताया कि
ब्लॉक इकाई चुनाव के लिए पांच पद पर नामांकन किया गया ।जिसमे अध्यक्ष पद हेतु मो आजम,मंत्री शोएब अख्तर,कोषाध्यक्ष रामनिवास,उपाध्यक्ष विनोद यादव तथा शैलेंद्र कुमार वरुण सन्युक्त मंत्री पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।संरक्षक गंगा प्रसाद यादव व जफीर अली ने अलग अलग पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
अंबिका देवी यादव जिला अध्यक्ष ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि
प्राथमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन सहित लंबित शिक्षक समस्यायों को लेकर आंदोलनरत है।मांगे जब तक पूरी न होगी आंदोलन जारी रहेगा।उन्होंने ने कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा।विभाग द्वारा अभी तक टैबलेट उपलब्ध नही कराया गया।जबरदस्ती शिक्षकों को फीडिंग के नाम पर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।सभी बच्चों को किताबें उपलब्ध नहीं कराई गई है।
अधिवेशन को गंगा प्रसाद यादव,इबारत अली सिद्दीकी ,के सी सिंह,अरुण यादव,अभिनव प्रताप सिंह,बलवंत चौधरी, मुख्तार आलम ,मनोज कुमार अनिल ने संबोधित किया।प्राथमिक शिक्षक संघ की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्राथमिक शिक्षक संघ के इस अधिवेशन में असरारुल हक,बैरागी,राज मुनि,हिमांशु पांडेय,मुख्तार आलम सिद्दीकी,इम्तियाज अहमद,अब्दुर्रहमान,सुहेल अहमद,राम निहोर,जुबेर अहमद,शिव चरण गुप्ता,फूल चंद, अश्विनी कुमार,पशुपति नारायण,माला श्रीवास्तव,,संजय, अब्दुर्रहमान, कमाल अहमद,नुरुल हसन आदि मौजूद रहे।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI