यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशाम्बी की खुफिया तंत्र में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक कारोबारी को फ्री में दिए गये बल्ब के होल्डर में डिवाइस और सिम लगी मिली।लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर इसके पीछे क्या मकसद हो सकता है। डिवाइस और सिम लगा मिलने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। होल्डर में डिवाइस और सिम लगी हुई मिलने की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई वह मौके पर पहुँची और होल्डर और डिवाइस को अपने कब्जे में ले लिया। कारोबारी के मुताबिक पुलिस ने उसे बताया कि यह काम आतंकवादी संगठन का हो सकता है। जिसके कारण वह इस डिवाइस को अपने कब्जे में लेकर इसकी जांच करेंगे। वही पुलिस विभाग के आलाधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका का है। जहाँ भरवारी कस्बा के रहने वाले अनिकेत केशरवानी खाद के कारोबारी है। अनिकेत ने एक माह पहले कैम्प से कुछ एलईडी बल्ब खरीदे थे। जिसके बाद 7 अक्टूबर को अनिकेत के पास एक युवक ने फोन किया कि उसे ग्राम उजाला योजना के तहत दो एलईडी बल्ब फ्री मिला है। युवक ने फोन पर ही अनिकेत से उसका पता पूछा और उसके बाद दो युवक अनिकेत घर पहुंच गए। कारोबारी अनिकेत के मुताबिक युवको ने एक फार्म भरवा कर उसे दो एलईडी बल्ब फ्री में दिया। इतना ही नही युवको ने होल्डर लगा एलईडी बल्ब देने के बाद उसके घर की फोटो भी खिंचा था। अनिकेत के मुताबिक जिन लोगों ने उसे फ्री में एलईडी बल्ब दिया है उनके पास 50 से अधिक लोगों की सूची पहले से ही तैयार थी 3 दिन पहले एक बल्ब ने जलना बंद कर दिया तो अनिकेत उसे लेकर खोला तो वह दंग रह गया। अनिकेत ने देखा कि फोल्डर के अंदर एक डिवाइस लगी हुई है इस डिवाइस पर एयरटेल की सिम भी लगी हुई थी। एलईडी बल्ब के होल्डर में सिम मिलने के बाद से हड़कंप मचा है । लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इसके पीछे क्या मकसद हो सकता है । कुछ लोग इसे घर के भीतर नापाक निगाह बता रहे हैं तो किसी को बड़े आपराधिक गैंग की ब्लैकमेलिंग की साजिश समझ आ रही है । वही अनिकेत की माने तो जिले की खुफिया तंत्र और पुलिस कर्मियों ने उसे या डिवाइस अपने कब्जे में ले लिया है। जब अनिकेत ने उनसे डिवाइस के संबंध में पूछा तो उन्होंने बताया कि यह आतंकवादी संगठनों का भी काम हो सकता है। जिसके लिए इसे कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
मामला पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के संज्ञान में आने के बाद जांच शुरू हो गई है । इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जिले के खुफिया तंत्र सक्रिय हो गए हैं और वह इस पूरे डिवाइस को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एलईडी बल्ब के होल्डर में डिवाइस और से मिलने के मामले में पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। उन्होंने मीडिया के सामने आए बिना बताया कि वह इस पूरे मामले की विस्तृत छानबीन करवा रहे हैं।छानबीन के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI