संतकबीरनगर-शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में दुर्गापूजा पंडालों में पहुंचे विधायक जय चौबे ने माथा टेक माँ दुर्गा का आशीर्वाद लिया।
विधायक ने मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने माथा टेक क्षेत्र की खुशहाली, अमन चैन का आशीर्वाद लेते हुए सभी ग्रामीणों को दशहरे की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र के केकरहिया, पैली, धर्मपुरा,तेनुहारी, गड़थवलिया,चुरेब समेत कई गाँवो का दौरा कर ग्रामीणों, युवकों और बुजुर्गों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना और उसके जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद भी साथ रहे। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में उनसे जो बन सका वो विकास कार्य कराए,साढ़े 04 साल जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का निराकरण कराया। बिना भेदभाव के सभी के लिए कार्य किया,जाति पात धर्म मज़हब की राजनीति से ऊपर उठकर सभी के सुख दुःख में हिस्सा लेकर सबके हित मे कार्य किया।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बिजली समस्याओं को दूर करने के साथ सड़क और अस्पताल बनवाये।कोविड काल मे प्रवासी मजदूरों की भलाई के साथ स्थानीय जरूरतमंदों में खाद्यान्न और आर्थिक सहयोग भी किया। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने सदर विधायक जय चौबे को लेकर कहा कि आज विधायक जी अपने विकास कार्यों तथा सामाजिक कार्यों के चलते लोगों के चहेते नेता बनकर उभरे है जिन्हें जनता एक बार फिर से विधायक बनाने जा रही है।प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने कहा कि इलाके में कौमी एकता की बढ़ावा देने वाले विधायक जी आज पूरे तप्पा उजियार के चहेते बन गए हैं जिनके साथ समाज का हर वर्ग जुटा हुआ है,विधायक जी ने कभी हिन्दू मुसलमान की बात नही कही,उन्होंने सिर्फ इंसानियत की बात कही और क्षेत्र का विकास कराया जिससे जनता खुश है और 2022 क चुनाव में उन्हें फिर से विधायक बनाने जा रही है।इस दौरान अजय पांडेय,महेंद्र पासवान सूर्यवंश चौधरी, राजेश उपाध्याय, मनोज सिंह, बिल्ला,सूरज सिंह, मुस्तफा,वसीम समेत तमाम लोग उनके साथ उपस्थित रहे