सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन बनाए हैं। आईपीएल 2021 के खिताब को तीसरी बार अपने नाम करने के लिए केकेआर को 193 रन बनाने होंगे। सीएसकी की तरफ से फाफ डुप्लेसी ने 86 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि आखिरी के ओवर में मोईन अली ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 20 गेंदों पर 37 रन बनाए। रॉबिन उथप्पा 31 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रनों का योगदान दिया। कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके।     PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

जीत के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स को बनाने होंगे 193 रन,फाफ डू प्लेसिस एवं मोईल अली का धमाल

 

 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन बनाए हैं। आईपीएल 2021 के खिताब को तीसरी बार अपने नाम करने के लिए केकेआर को 193 रन बनाने होंगे। सीएसकी की तरफ से फाफ डुप्लेसी ने 86 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि आखिरी के ओवर में मोईन अली ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 20 गेंदों पर 37 रन बनाए। रॉबिन उथप्पा 31 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रनों का योगदान दिया। कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके।

 

 

PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

error: Content is protected !!