संतकबीरनगर-भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। शीर्ष पदाधिकारी बैठकों का दौर चला रहे हैं तो निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को भी सक्रिय बनाने की कवायद चल रही है। इसी कड़ी में भाजपा की ओर से “मैं भी हूं पन्ना प्रमुख” अभियान शुरू किया गया है। जिसकी कड़ी में खुद को पन्ना प्रमुख करार देने वाले सदर विधानसभा सीट के प्रबल दावेदारों में से एक बीजेपी नेता वैभव चतुर्वेदी ने 400 प्लस सीट जीत दर्ज करने का दावा करते हुए 2022 में भाजपा की सरकार बनने की बात कही है।भाजपा नेता वैभव ने खुद को पन्ना प्रमुख बताते हुए कहा कि 2022 में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
सदर विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 354 पर जिम्मेदारी संभालने के उद्देश्य के तहत पन्ना प्रमुख बने वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि सभी बूथों के पन्ना प्रमुख मिलकर 2022 में पार्टी को बड़ी जीत दिलाने जा रहे हैं।वैभव चतुर्वेदी ने अपने बूथ संख्या 354 पर स्वयं को पन्ना प्रमुख बनाते हुए कहा कि इस अभियान से पार्टी को बल मिलेगा। सभी पन्ना प्रमुख मिलकर 2022 के चुनाव में जीत दिलाएंगे।वैभव ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रत्येक पार्टी नेता मैं भी हूँ पन्ना प्रमुख बन 2022 के चुनाव में अग्रणी भूमिका निभाते हुए भाजपा की सरकार बनाएंगे। मैं भी हूँ पन्ना प्रमुख अभियान को लेकर भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है।ऐसे में कोशिश ये रहती है कि सिर्फ पौधे की पत्तियों में ऊपर से ही पानी न डाला जाए बल्कि उसको जड़ से सींचा जाए। हमारे कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं और निश्चित रूप से अगर बड़े पदाधिकारी, नेता भी पन्ना प्रमुख के रूप में ऐसा करते हैं तो ये संदेश जाता है कि बीजेपी बूथ स्तर पर ज्यादा से ज्यादा अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पन्ना प्रमुख कम से कम तीस मतदाताओं तक पहुंचेगा और उनकी परेशानियों के बारे जानकारी हासिल करेगा। भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने बताया कि – जो मतदाता सूची होती है, उस मतदाता सूची के हर पन्ने यानी पेज पर लगभग 30 से 60 वोटर्स के नाम होते हैं। भाजपा के ‘मैं भी पन्ना प्रमुख’ अभियान के बारे में उन्होंने बताया कि इसी एक पेज के वोटर्स की जिम्मेदारी एक-एक पदाधिकारी को दी गई है. जो पन्ने का प्रमुख होगा, उसे पेज पर अंकित तमाम वोटर्स को मतदान करने के लिए जागरूक करना होगा।दरअसल, यूपी में 2022 के चुनाव को देखते हुए बूथ लेवल तक पार्टी की मजबूती के लिए अभियान को चलाया जा रहा है. बीजेपी मतदाता सूची के हर मतदाता को अहम मान रही है. मतदाता को वोट करने और अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा को समर्थन देने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी इसी रणनीति के तहत 400 से अधिक सीटों पर चुनाव जीत वर्ष 2022 में प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।