संतकबीरनगर– छात्र संघ राजनीति की भट्ठी में तपकर निकले और राजनीति की मुख्यधारा में संघर्षत जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र यादव का जन्मदिन उनके समर्थकों और मित्रो ने धूमधाम से मनाया।



देर रात्रि से ही उनके मित्रो और समर्थकों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई सोशल मीडिया पर देते हुए उनके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल राजनैतिक भविष्य की ईश्वर से कामना करते हए उन्हें बधाई दी है। 42 साल पूरे होने पर उनके संघर्षो के दिनों के साथियों में से एक पटखौली निवासी सचिन सिंह और अन्य तमाम शुभ चिंतकों ने उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें जिला पंचायत सदस्य व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने केक काटा। अपने जन्मदिन के अवसर पर बड़ी तादात में मिली बधाइयों और शुभकामनाओं के मद्देनजर जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र यादव ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि व्यक्तिगत रूप से उन सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने मुझे मेरे जन्मदिन पर याद किया, जिन्होंने मुझे बधाई दी। उन्होंने सामुहिक रूप से सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि सभी चाहने वालों ने मुझे इतनी बड़ी संख्या में आशीर्वाद और स्नेह प्रदान किया।