पौली ब्लॉक में शिक्षक अधिवेशन संपन्न
पुरानी पेंशन सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर 28 को जिला पर धरना-अंबिका देवी
संतकबीरनगर।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक पौली का शिक्षक अधिवेशन/ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
चुनाव अधिकारी विष्णु श्रीवास्तव और पर्यवेक्षक शिवचरण गुप्ता के देख रेख में चुनाव की कार्यवाही शुरू की गई।जिसमें अध्यक्ष पद हेतु उदय प्रताप यादव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुबारक अली,मंत्री विपिन कुमार वर्मा,कोषाध्यक्ष मनीराम चौहान और सन्युकमंत्री पद हेतु रतिभान चौधरी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।इन पदाधिकारियों को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष जफीर अली करखी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शिक्षक अधिवेशन में अंबिका देवी यादव, संरक्षक गंगा प्रसाद यादव,ओम प्रकाश यादव,के सी सिंह, विजयनाथ यादव, मो आजम,अरुण कुमार यादव,शोएब अख्तर,बृजभूषण,आदि ने शिक्षको का आह्वान किया कि पुरानी पेंशन सहित शिक्षकों से जुड़ी 21 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर 28 अक्तूबर को जिला मुख्यालय पर पहुंचने का आह्वान किया।अंबिका देवी यादव ने कहा की संगठन शिक्षकों के मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए आंदोलनरत है।
अधिवेशन मे मुजीबुल्लाह अहमद,हरिओम,महेंद्र सिंह,विजय कुमार,विनोद कुमार,अमर जीत,दीपक कुमार,प्रभात कुमार,रणजीत कुमार रजनीश वर्मा ,कौशलेंद्र,राम निहोर आदि मौजूद रहें।
अधिवेशन के अंत में ब्लॉक के शिक्षकों ने जिला कार्यसमिति के पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।जिसमे न्वनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI