संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के दशावा गांव के मोड़ पर हुए सड़क हादसे के शिकार घायलों का हाल जानने और हादसे में जान गवांने वाले बच्चों के परिजनों को दिलासा देने जिला अस्पताल पहुंचे वरिष्ठ सपा नेता सुनील सिंह ने घटना पर दुःख जताते हुए शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन सभी को हर सम्भव मदद का भरोसा जताया। जिला अस्पताल में भर्ती बच्चों का हाल जानने के साथ सपा नेता सुनील सिंह ने घायलों के समुचित इलाज के लिए सीएमएस डॉ ओपी चतुर्वेदी से टेलीफोनिक बातचीत करने के साथ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से बात कर हादसे में जान गवाने वाले बच्चे का पोस्टमार्टम सुनिश्चित कराया। आपको बता दें कि मृतक बच्चे की मां के अनुरोध पर जब पोस्टमार्टम हाउस के जिम्मेदार कल पोस्टमार्टम करने की बात कहे तब इसकी जानकारी और बेटे के गम में गमजदा इक मां की मदद को आगे आए सपा नेता सुनील सिंह ने तत्काल डीएम से बात कर मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया। आपको बता दें कि बारावफात के दिन जुलुश में शामिल होने वाले बच्चे ट्रैक्टर ट्राली से अपने घर बतसी बत्सा जा रहे थे, ऐसे समय मे जब ट्रैक्टर ट्राली दशावा गांव के मोड़ पर पहुंची थी तभी वो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिसके चलते कुल 08 बच्चे ट्राली के नीचे दब गए थे जिन्हें ग्रामीणो ने रेस्क्यू कर ट्राली के नीचे से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान जहां एक बच्चे की मौत हो गयी वहीं 01 की मौत बीआरडी मेडिकल गोरखपुर ले जाते समय हो गयी। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर हुए एक बच्चे की मौत की सूचना आने से अब इस हादसे में कुल 03 बच्चों के मरने की ख़बर आ रही है।पूरे घटना पर दुःख जताते हुए सपा नेता सुनील सिंह ने कहा कि त्यौहार के दिन हुई दर्दनाक सड़क हादसे के शिकार मृतकों के परिजनों और घायलों के परिजनों के साथ वो स्वयं और पूरी समाजवादी पार्टी खड़ी है।