यूपी के संतकबीरनगर जिले में बारावफ़ात के दिन सड़क हादसे में घायल बच्चों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के खलीलाबाद विधानसभा प्रभारी प्रत्याशी आफ़ताब आलम उर्फ गुड्डू ने घटना को दर्दनाक घटना करार देते हुए परिजनों से मुलाकात की। जिला अस्पताल में भर्ती घायल बच्चों का हाल जानने के साथ ही आफ़ताब आलम ने उपचार करने वाले चिकित्सको से भी बातचीत कर बच्चों के स्वास्थ्य की प्रगति जानी। आपको बता दें कि वारावफ़ात के जुलुश में शामिल होने वाले बच्चे ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर अपने गाँव बतसी बत्सा जा रहे थे कि उनकी ट्रैक्टर ट्राली दुधारा थाना क्षेत्र के दशावा गांव मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके चलते तकरीब 08 बच्चे ट्राली के नीचे दब गए थे जिन्हें ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। इस दुर्घटना में जहां 01 बच्चे की हादसे के कुछ ही देर बाद मौत हो गयी थी वहीं दूसरे बच्चे की मौत जिला अस्पताल से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर जाते समय हुई। जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए बच्चों में 04 कई हालत गम्भीर बताते हुए डाक्टरों ने सभी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया जहां बीच रास्ते मे एक बच्चे की मौत हो गईं । ताजा जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने 01 बच्चे की हालत गम्भीर बताते हुए उसे केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया है। विधानसभा क्षेत्र में हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना पाकर जिला अस्पताल पहुंचे बसपा के प्रभारी प्रत्याशी आफ़ताब आलम ने घायलों का हालचाल जानने के साथ मृतकों और घायलों के परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। बसपा के विधानसभा प्रभारी प्रत्याशी आफ़ताब आलम ने घटना पर दुःख जताते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है