संतकबीरनगर जिले के ग्रामीण इलाकों में शुमार सूफ़ी संत निजामुद्दीन के खानकाह अगया में जश्न-ए-ईदमिलादुन्नबी का जुलूस प्रमुख प्रतिनिधि सेमरियावां मुमताज अहमद और जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव की मौजूदगी में अकीदत व एहतेराम से निकाला गया। हर तरफ जुलूसे मोहम्मदिया की धूम रही। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों हर तरफ नारे तकबीर व नारे रिसालत की सदाएं गूंजती रहीं। अकीदत मंद हजरात नबी की शान में नाते-ए-पाक पढ़ रहे थे।आपको बता दें कि ग्रामीण इलाका अगया में सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद और जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव की अगुवाई में सूफी निजामुद्दीन साहब के खानकाह से
सुबह 10 बजे दो पहिया और चार पहिया वाहनों के साथ जुलूस निकाला गया।
आपको बता दें कि अगया स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी निजामुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह के दरगाह से सज्जादानशीन हज़रत मौलाना हबीबुर्रहमान की कयादत में और प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद तथा जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव के नेतृत्व में जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया ।इस दौरान सर्व प्रथम दरूद सलाम भेजकर दुआ मांगी की गई। जुलूस अगया से दशांवा होते हुए बत्सा,बेहरा,अतरौलिया,कैथवलियां,बसडीला,देवरिया,चाईकलां,पस्तोरवा,सुजिया,हुजुरा,सुहावां,चिऊटना,पचपोखरिया,परसा वापस अगया खानकाह हज़रत सूफी निजामुद्दीन रह.की दरगाह पर समापन हुआ।जहां पर मुल्क की एकता और अखंडता के लिए बारगाहे इलाही में हाथ फैलाए ।
इस दौरान पर प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद तथा जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने लोगों को ईद मिलादुन्नबी की मुबारक बाद देते हुए कहा कि सरकारे दो आलम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लललाहु अलैहिवसल्लम ने दीन इस्लाम के माध्यम से पूरी कायनात को मानवता का संदेश दिया तथा मोहम्मद साहब पूरी दुनिया के लिए मानवता के एक दूत थे जिनके बताए रास्ते पर ताकयामत अमल किया जाएगा।इस दौरान पूरा इलाका नारे तकबीर और नारे रिसालत से गूंजता रहा।