संतकबीरनगर– पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू हुए किसान आंदोलन की तपिश को ठंड करने और किसानों का मन भांपने निकली भाजपा अब किसान चौपाल के जरिये उनसे सीधा संवाद स्थापित कर सरकार द्वारा किसान हित मे चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी उन्हें दे रहें हैं। इसी कड़ी में संतकबीर नगर जिले के विधानसभा खलीलाबाद के अन्तर्गत कांटे मंडल के पचदेवरी और सालेहपुर सेक्टर में किसान चौपाल कार्यक्रम के आयोजन में पहुंचे वरिष्ठ बीजेपी नेता राकेश मिश्रा ने किसानों को संबोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसान हित मे चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी दी।चौपाल में उन्होंने किसानों को बताया कि उनकी आय दोगुनी करने और उन्हें समृद्धशाली बनाने की कई योजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चलाई जा रही हैं।उन्होंने कहा कि सपा, बसपा या कांग्रेस जैसी विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के पास कोई योजना या मुद्दा नहीं है। सिर्फ जनता का ध्यान हटाना चाहती है। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर वातावरण सकारात्मक होता जा रहा है, जो विरोध है, वो प्रायोजित है. उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि सरकार हर हाल में भरोसा देती है कि कभी-भी MSP खत्म नहीं किये जाएंगे। उन्होंने किसानों को भरोसा देते हुए कहा कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को लेकर कोई भी डर वेबजह है। उन्होंने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुनी करने के लिये प्रतिबद्ध है। जिसको लेकर कोई भी भ्रम नहीं पाला जाना चाहिये।