पूरा मामला यूपी के गोरखपुर जिले के पाली ब्लॉक का है जहां के “पंचायत राज पाली” नाम के वाट्सएप ग्रुप में “चंद्रभान” नाम के एक सफाई कर्मी ने अपने ही साथी सफाई कर्मियों को देशद्रोही करार दिया है। ग्रुप में पड़ा यह पोस्ट जब लीक हुआ तो पूरे सफाई कर्मियों में चंद्रभान के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली। नाराज सफाई कर्मियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ग्रुप में पोस्ट करने वाला व्यक्ति खुद भी सफाई कर्मी है और “साहब” यानी एडीओ पंचायत का खासमखास है, जो खुद डियूटी न कर दिन भर ब्लॉक पर साहब की जी हुजूरी में लगा रहता है। सफाई कर्मियों ने बताया कि एडीओ पंचायत खुद 10 साल से इसी ब्लॉक में अंगद की पाँव की तरह जमे हुए है और चंद्रभान को भी अपने पास रखने के उद्देश्य से उसे ब्लॉक पर ही अटैच कर रखे हैं। जो सभी सफाई कर्मियों की डियूटी लगाता है।डियूटी लगाने के नाम पर वो सब से पैसे वसूल एडीओ साहब को ले जाकर देता है। सफाई कर्मियों ने बताया कि चंद्रभान खजनी ब्लॉक का रहने वाला है जो साहब के लिए भ्रष्टाचार कर करोड़ो की लागत से मकान बनवाया है।सफाई कर्मियों ने बताया कि हम लोगों ने कोरोना काल मे जान हथेली पर रख पूरी ईमानदारी से डियूटी निभाई लेकिन आज उसके द्वारा हम सबको देशद्रोही बताया गया जिससे हम सब बहुत दुःखी है।सफ़ाई कर्मियों ने ऐसे एडीओ पंचायत और चंद्रभान को तत्काल रूप से हटाने की मांग सरकार से करने की बात कही है।