प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पर आ रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री मोदी सिद्धार्थनगर जिले के नवनिर्मित माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। साथ ही यूपी के देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई ,जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ सहित आठ अन्य जनपदों के में बने मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल लोकार्पण भी यहीं से करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पर एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभा स्थल पर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं विशाल पंडाल लगाकर करीब 50 हज़ार कुर्सियां लगाई जा रही है। जबकि प्रधानमंत्री की सभा में दो लाख से ऊपर की भीड़ जुटने की संभावना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने आज सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थनगर जिले का दौरा किए। यहां मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज के साथ सभा स्थल का बारीकी से मुआयना किए साथ ही अधिकारियों के साथ-साथ भाजपा के जिला स्तर के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूरी कोशिश होगी कि इतने बड़े ऐतिहासिक कार्यक्रम में किसी तरह की कोई चूक ना होने पाए।
आपको बताते चलें कि सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पर माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर 2018 में की थी। करीब 26 एकड़ में 227 करोड़ की लागत से बने इस मेडिकल कॉलेज के बनने की शुरुआत 1 मार्च 2019 में हुई थी। इस मेडिकल कॉलेज में इस सत्र से 100 मेडिकल के छात्रों का एडमिशन नीट परीक्षा के माध्यम से होगा। इस मेडिकल कॉलेज में संकाय सदस्यों के 51 पद, सीनियर रेजिडेंट के 24 पद, जूनियर रेजिडेंट के 50 पद स्वीकृत हैं। इससे संबद्ध जिला चिकित्सालय में 42 चिकित्सकों के सापेक्ष वर्तमान समय में 30 चिकित्सक कार्यरत हैं। मेडिकल कालेज परिसर में शैक्षणिक भवन में सभी सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं। बस इंतजार है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण करने की।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI