कोतवाली टांडा क्षेत्र के ग्राम गौरा गूजर में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने एक परिवार की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर जान से मारने की धमकी देते हुए वापस चले गए घायलों को डायल 112 द्वारा सीएचसी टांडा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया उनका इलाज शनिवार को भी जिला अस्पताल में जारी रहा।
कोतवाली टांडा क्षेत्र के ग्राम गौरा गूजर निवासी राधेश्याम उपाध्याय व रामजी यादव से काफी पुरानी रंजिश चली आ रही है। बीते शुक्रवार की रात्रि में राधेश्याम उपाध्याय पक्ष भंडारा खाने गया था वापस लौटते समय लगभग 9.15 बजे रामजी यादव पुत्र राम नरायन यादव, पप्पू यादव पुत्र बाबू लाल यादव, राम मगन यादव पुत्र राम लखन यादव अपने कुछ साथियों के साथ शोभावती पत्नी राधेश्याम उपाध्याय, श्याम बदन पुत्र राम लखन, घनश्याम पुत्र राम लखन व ओमप्रकाश पुत्र राधेश्याम उपाध्याय, अंकुश पुत्र घनश्याम उपाध्याय को लाठी डंडे व पत्थरों से जमकर मारा पीटा और हल्ला गुहार पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। घायलों के फोन पर पहुंची डायल 112 ने पांचों घायलों को सीयचसी टांडा लाकर भर्ती कराया। परन्तु सीयचसी टांडा के चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल शोभावती, श्याम बदन, घनश्याम व ओमप्रकाश को जिला अस्पताल रिफर कर दिया।जहां उनका इलाज आज भी जारी रहा। शुक्रवार की रात में घायल शोभा वती की तहरीर पर कोतवाली टांडा पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर दो दबंगो को धर दबोचा और शान्ति भंग करने की कोशिश में उपजिला मजिस्ट्रेट टांडा के न्यायालय में चालान कर दिया।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI