प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिद्धार्थनगर और वाराणसी दौरे पर हैं। वह गोरखपुर एयरपोर्ट से सिद्धार्थनगर पहुंचे। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। यहां से पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश को 2,329 करोड़ की लागत से बने 9 मेडिकल कॉलेजों का बटन दबाकर लोकार्पण किया। भारत माता की जय के नारों के साथ पीएम ने संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन हुआ है। स्वस्थ और निरोग भारत का सपना पूरा हो रहा है। आप सभी को बधाई।
पीएम ने आगे कहा कि इस पवित्र धरती का आशीर्वाद लेने आया हूं। आज का दिन पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश के लिए आरोग्य की डबल डोज लेकर आया है। केंद्र व यूपी में जो सरकार है, वो अनेकों कर्मयोगियों व दशकों की तपस्या का फल है। सिद्धार्थनगर ने भी स्वर्गीय माधव प्रसाद त्रिपाठी जी के रूप में एक ऐसा समर्पित प्रतिनिधि देश को दिया, जिनका अथक परिश्रम राष्ट्र के काम आ रहा है।
उन्होंने कहा कि कहा कि पहले भ्रष्टाचार की साइकिल 24 घंटे चलती रहती थी। दवाई, एंबुलेंस, नियुक्ति, ट्रांसफर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार से UP में एक परिवार का खूब भला हुआ। भ्रष्टाचार की साइकिल ऐसी चली कि यूपी और पूर्वांचल का सामान्य परिवार पिस गया।
माधव बाबू ने हमेशा पूर्वांचल के विकास की चिंता की
पीएम ने कहा कि माधव बाबू ने राजनीति में कर्मयोग की स्थापना के लिए पूरा जीवन खपा दिया। यूपी भाजपा के पहले अध्यक्ष के रूप में, केंद्र में मंत्री के रूप में पूर्वांचल के विकास की चिंता की। इसलिए सिद्धार्थनगर के मेडिकल कॉलेज का नाम ‘माधव बाबू’ के नाम पर रखना, उनके प्रति सेवा भाव के प्रति सच्ची कार्यांजली है। इसके लिए सीएम योगी सरकार को बधाई देता हूं। माधव बाबू का नाम, यहां से पढ़कर निकलने वाले युवा डॉक्टरों को जनसेवा की निरंतर प्रेरणा भी देगा।पहले भ्रष्टाचार की साइकिल 24 घंटे चलती रहती थी
पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीबों को लूटने वाली भ्रष्टाचार की साइकिल 24 घंटे चलती रहती थी। यूपी में भ्रष्टाचार की साइकिल खूब चली। तिजोरी भर्ती रहती थी। बीते सालों में डबल इंजन की सरकार ने हर गरीब तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम किया है। आयुष्मान भारत कार्ड से आज हर गरीब का इलाज हो रहा है। जन औषधि केंद्र पर सस्ती दवाइयां मिल रही हैं। दिवाली और छठ का पर्व इस बार पूर्वांचल के साथ पूरी यूपी के लिए आरोग्य का एक नया पर्व लेकर आया है।170 मेडिकल कालेज खुले हैं। 27 मेडिकल कालेज सिर्फ यूपी में खुले है। पहले 51 हजार सीटें थीं अब 32 हजार सीटों की वृद्धि हुई है।
सीएम ने कहा कि 1947-2016 तक केवल 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन अब पीएम मोदी के नेतृत्व में 30 मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। 30 में से 7 कॉलेजों में एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू हो गई हैं, और आज हम 9 और का उद्घाटन कर रहे हैं। भविष्य में 14 और होंगे।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI