संतकबीरनगर जिले की पुलिस ने जालसाजी कर एटीएम कार्ड स्वैपिंग करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का पर्दाफ़ाश करते हुए गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ़्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 41 एटीएम, 07 मोबाइल फोन, 17 हजार 650 रुपये नकदी और कार बरामद किया है।
आपको बता दें कि बीते 25 अक्टूबर को शहर कोतवाली क्षेत्र के डीघा गांव के रहने वाले रामसेवक नाम के शख्स ने पुलिस से इस बात की शिकायत की थी कि वो अपनी बेटी के साथ गोला बाजार के पीछे स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से एसबीआई एटीएम कार्ड से पैसा निकाल रहा था उसी दौरान 04 अज्ञात लोग एटीएम के केविन में दाखिल हुए तथा पैसा निकालने में सहयोग करने के नाम से जालसाजी करके मेरा एटीएम बदल कर हुबहू एसबीआई का वैसा ही एटीएम कार्ड देकर कार में बैठकर भाग गए।पीड़ित की इस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए हरकत में आई कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम ने घटना के 24 घण्टे बाद ही खुलासा करते हुए इस गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस के हत्थे चढ़े चारो अभियुक्त जौनपुर जिले के रहने वाले हैं जिन्होंने पुलिसिया पूंछतांछ के दौरान बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है जिसका सरगना दीपक है, हम लोग अपने गैंग लीडर दीपक के योजना के मुताबिक बिभिन्न जनपदों में घूम कर जालसाजी करके एटीएम से पैसा निकालने वाले व्यक्तियों को वेवकूफ बनाकर मदद करने के उद्देश्य से उनके एटीएम का गोपनीय पिन कोड की जानकारी कर लेते है व उस एटीएम के स्थान पर उसी बैंक का हूबहू एटीएम कार्ड बदलकर झांसे में आये व्यक्तियों को दे देते हैं । जालसाजी कर लिये गये एटीएम कार्ड से उसी गोपनीय पिन कोड का प्रयोग कर उनके खातों से रुपया निकालकर हम लोग आपस में बांट लेते हैं।