संतकबीरनगर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा गाँव के रहने वाले एक गरीब परिवार पर आग ने अपना कहर बरपाया है। घर मे रखे गैस सिलेंडर में आग लगने के चलते गरीब का जहां खपरैल का आशियाना जलकर खाक हो गया वहीं दो दिन बाद बेटी की शादी का सपना भी आग में जलकर स्वाहा हो गया। बेटी के हाथ पीले करने की सोंच में सालों से व्यवस्था में जुटे एक पिता पर ये आग कहर बनकर टूटा क्योंकि बेटी की बिदाई में दिए जाने वाले सामान के साथ घर मे रखे नकदी और अनाज भी जलकर खाक हो गए।
आपको बता दे कि धौरहरा गांव के रहने वाले इफ्तेखार के घर लगी आग की सूचना पर जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी की अगुवाई में मौके पर पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने सदर एसडीएम और ग्राम प्रधान से बातचीत कर तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में अग्नि पीड़ित परिवार को दस हज़ार रुपए की आर्थिक सहयोग राशि दी तथा शादी के दिन और सहायता देने की बात कहीं। आग लगने के कारण परेशान बेटी के पिता ने रोते रोते अपना दुखड़ा सुनाया और अफ़सरो से मदद की गुहार लगाई। वहीं बसपा जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी ने कहा कि प्रभारी प्रत्याशी आफ़ताब आलम के निर्देश पर हम सभी अग्नि पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें फौरी तौर पर दस हजार रुपये की मदद की।