संतकबीरनगर-देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने गोवर्धन पूजन के दिन यानी शुक्रवार की सुबह केदारनाथ धाम में भगवान शिव की पूजा अर्चना की। इसके बाद लोगों को संबोधित किया। इस पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी शिवालयों में किया गया। जिले के पांच शिवालयों में लाइव प्रसारण के जरिए भाजपाइयों शिवभक्तों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लाइव देखा।इस कड़ी में हम बात करेंगे जिले के सबसे प्राचीन शिव मंदिर तामेश्वरनाथ धाम मन्दिर की जहां पर भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी के साथ भाजपाइयों और शिव भक्तों ने पीएम मोदी के लाइव कार्यक्रम को देखा।आपको बता दें कि पीएम मोदी के सजीव प्रसारण देखने पहुंचे भाजपाइयों और शिव भक्तों ने लाइव स्ट्रीमिंग के पहले भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी के साथ हर हर महादेव के जमकर नारे लगाए। इस अवसर पर बीजेपी नेता वैभव चतुर्वेदी ने देवाधिदेव महादेव भगवान की पूजा अर्चना कर जिले की सुख शांति और समृद्धि की कामना की।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखण्ड की पावन धरती पर बाबा केदारनाथ धाम से जय बाबा केदारनाथ का उद्घोष किया। श्री केदार धाम की भव्यता को नया आयाम, आदि गुरू श्री शंकराचार्य की समाधि व प्रतिमा का लोकार्पण करने के साथ-साथ विभिन्न विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रमों के सजीव प्रसारण को लोगों ने बड़ी तन्मयता के साथ देखा।