संतकबीरनगर जिले में एक मेधावी छात्रा ने नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर अपने कोचिंग सेंटर कृष्णा कोचिंग सेंटर और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।पूरा मामला मेंहदावल तहसील क्षेत्र का है जहां के इमिलिया गाँव की रहने वाली छात्रा तैय्यबा खातून पुत्री ईसा मौलाना ने कडी मेनहत करके बता दिया कि गाँव वाले भी किसी से कम नही है। नीट में ऑल इंडिया रैंक 14 हजार 366 पाकर तैय्यबा खातून ने गांव और क्षेत्र का नाम रोशन कर नया कीर्तिमान रच दिया । आपको बता दे कि तैय्यबा खातून शुरू से ही पढ़ने में बहुत मेहनती थी। तैय्यबा की पढ़ाई पहले CBSE बोर्ड से हुआ था। कृष्णा कोचिंग सेंटर धर्मसिंहवा से CBSE बोर्ड की कोचिंग शिक्षक मनोज के द्वारा लेने वाली छात्रा तैय्यबा ने बताया कि मनोज सर बड़े ही मेनहत से अपनी बेटी मानकर मुझे पढ़ाते थे, आज भी हमें उनके द्वारा बताये गए सभी क्वेश्चन याद। हमारी नींव कृष्णा कोचिंग सेंटर से ही चालू हुआ जहां पढ़ने के बाद मैं नीट की तैयारी के लिये एक साल के लिये कोटा चली गई। नीट की परीक्षा में 720 में से 611 अंक पाकर औऱ आल इंडिया में 14 हजार 366 रैंक लाकर बहुत मुझे खुशी मिल रही है। छात्रा तैय्यबा ने बताया कि आज हमारी सफलता में हमारे मार्गदर्शक के रुप में मनोज सर और कोचिंग के डायरेक्टर प्रदीप सर का काफी योगगदान रहा।आज अपने गुरु मनोज सर, प्रदीप सर, माता पिता, भाई बहन के सहयोग से इस मुकाम पर पहुँची हूँ। डॉक्टर बनने के बाद मैं हर जरूरतमंद की मदद करूंगी। छात्रा तैय्यबा ने कहा कि एक डॉक्टर धरती पर भगवान का दूसरा रूप होता है। इस खुशी के मौके पर माता, पिता, भाई बहन, तथा गांव वाले बहुत खुश दिखाई दिए । अपनी होनहार छात्रा की सफ़लता पर कृष्णा कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि तैय्यबा बड़ी मेनहत से पढ़ती थी और बहुत खुशी मिल रहा है कि हमारी कोचिंग की छात्रा रह चुकी तैय्यबा ने नीट में 611 अंक और 14366 आल इंडिया रैंक पाकर कोचिंग तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया किया है।