संतकबीरनगर-नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने छठ पर्व के मद्देनजर शहर के पक्के पोखरे पर नगर पालिका द्वारा की जा रही तैयारियों का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही सफाई कर्मियों को हिदायत दी कि पर्व के पूर्व सभी घाटों की साफ सफाई कर ली जाय ताकि व्रती माताओ और बहनो को कोई कष्ट अथवा असुविधा न हो।
आपको बता दें कि आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर नगर पालिका की तैयारियां जोरों पर है, नगर एवं सीमा विस्तार क्षेत्र के विभिन्न घाटो पर पर साफ-सफाई के साथ प्रकाश की उचित व्यवस्था की जा रही है। किसी प्रकार की कोई कमी न रहे और व्रती महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रख सभी तैयारियां की जा रही है।
इस के मद्देनजर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने आज चल रही तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने कहा कि छठ पर्व की तैयारियों को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है किसी प्रकार की व्रती महिलाओं को परेशानी न हो इसको ध्यान में रख कर सभी कार्य किये जायें, किसी प्रकार की कमी पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर नगर पालिका के लिपिक गोरखनाथ यादव, पंकज कुमार, उमेश चौधरी सहित रिंकू सिंह श्रीनेत, अंगद विश्वकर्मा, राना पाल, त्रिभुवन गुप्ता, अरुणेन्द्र सिंह, असलम अंसारी, रुद्रनाथ मिश्रा, सुनील प्रजापति, अनिल पासवान, अश्वनी चौरसिया, रविन्द्र यादव, रामचंद्र, राना यादव, अवधेश चौरसिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।