देश के गांव में खेल को बढ़ावा देने और छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों को अपने अपने संसदीय क्षेत्रों में सांसद खेल महाकुंभ के आयोजन का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र में इस खेल महाकुंभ का आयोजन होना है । सांसद खेल महाकुंभ को लेकर स्थानीय सांसद जगदंबिका पाल काफी उत्साहित हैं और इसके आयोजन को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक भी शुरू कर दी है साथ ही जिले के विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य समाजसेवियों से भी संपर्क किया जा रहा है सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र में 20 से 24 नवंबर को आयोजित होना है। इन्हीं तिथियों में जिले में कपिलवस्तु महोत्सव का भी आयोजन होगा ।
सांसद खेल महाकुंभ को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल को लोग काफी सराह रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस खेल महाकुंभ से गांव की छिपी प्रतिभाएं सामने आएंगी और देश का नाम रोशन करेंगी ।
वही स्थानीय सांसद जगदंबिका पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर यह आयोजन होना है डुमरियागंज लोकसभा में इस का आयोजन 20 से 24नवंबर को होगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मकसद सभी को मुख्यधारा से जोड़ना है गांव में खेल को बढ़ावा देना और ऐसी प्रतिभाओं को अवसर देना जो छिपी हैं। उन्होंने कहा कि भारत के गांव में छिपी प्रतिभाएं अगर बाहर आ जाए तो भारत में गोल्ड मेडल की कमी नहीं रहेगी। सांसद पाल ने कहा कि अपने लोकसभा क्षेत्र में इस खेल महाकुंभ की सफलता के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं । अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI