संतकबीरनगर– सूर्य उपासना और लोक आस्था के महापर्व “छठ” के अवसर पर जिले के प्राचीन शिव मंदिर तामेश्वरनाथ धाम पहुंचे बीजेपी नेता वैभव चतुर्वेदी ने भगवती मैया छठ माता से लोगों के कल्याण की मंगल कामना की है। आपको बता दें कि छठ पूजा समिति तामेश्वरनाथ की तरफ से हर वर्ष पूजा शुभारंभ के लिए वैभव चतुर्वेदी बुलाये जाते हैं,यह सिलसिला विगत कई वर्षों से लगातार होता चला आ रहा है। इस बार भी समिति के निमंत्रण पर तामेश्वरनाथ धाम पहुंचे वैभव चतुर्वेदी ने देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना के साथ छठ मां की बेदी पर दीप प्रज्वलित कर पूजा का शुभारंभ किया। माता छठ मईया से लोकमंगल की कामना के साथ जनकल्याण की प्रार्थना तथा पूजा का शुभारंभ करने बीजेपी नेता वैभव चतुर्वेदी जब मन्दिर प्रांगण में पहुंचे तब उनका स्थानीय ब्रह्माशंकर भारती की अगुवाई में ज़ोरदार स्वागत हुआ। स्वागत के बाद छठ मां की बेदी पर दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा के शुभारंभ अवसर पर भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि आस्था और विश्वास का यह पर्व सभी के जीवन मे खुशहाली ले आये यही मैं माता छठी मैया से प्रार्थना करता हूँ।उन्होंने कहा कि सूर्योपासना का यह पावन पर्व हमें प्रकृति से जोड़ता है और शुद्धता, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। मेरी कामना है कि भगवान भास्कर एवं छठी मइया सबकी मनोकामना पूर्ण करें।