– आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम काआयोजन किया गया।
संत कबीर नगर। जनपद के बधौली में स्थित सीएससी सेंटर पर बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ग्रामीणो को टेली- लॉ के माध्यम से लोगो को न्यायिक जानकारी कैसे मिलेगी इसके बारे में विस्तार से बताया गया।बताया गया कि इसमें संचार व सूचना तकनीकी का इस्तेमाल करके ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों को दिल्ली में बैठे वकीलों से ई संवाद जोकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कॉमन सर्विस सेंटर में उपस्थित वकीलों के एक पैनल के माध्यम से कानूनी सूचना व कानूनी सलाह टेली लॉ के तहत प्रदान की जाती है । सीएससी प्रबंधक बलवंत सिंह ने बताया कि टेली लॉ(Tele Law) का यह अर्थ है की कानूनी जानकारी और सलाह के वितरण के लिए संचार और सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर वकीलों और लोगों के बीच बातचीत सीएससी पर उपलब्ध वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी जाने वाली सेवा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए मुफ्त में कानूनी सहायता देने के लिए भारत सरकार द्वारा टेली लॉ सर्विस योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा जिस किसी व्यक्ति को सलाह की जरूरत होती है वह दिल्ली में बैठे वकीलों से मुफ्त में कानूनी सहायता ले सकता है। उन्होने बताया कि टेली लॉ के तहत से अट्ठारह सौ पंचायतों के माध्यम से बिहार, उत्तर प्रदेश पूर्वी, उत्तर प्रदेश तथा जम्मू कश्मीर में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग चैट व टेलीफोन के द्वारा कानूनी सलाह प्रदान की जा रही है।यह योजना से अब जरूरतमंदों को वकीलों की खोज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। लोगो के पैसों के साथ-साथ समय की भी बचत होगी। इस दौरान सीएससी संचालक पंकज मौर्या,सुधीर कुमार सिंह,रोहित कुमार, मनोज कुमार,भानु प्रताप आदि लोग मौजूद रहें।