संतकबीरनगर जिले में एक किसान की फसल को जबरन दबंग मड़ाई कर उसके हक पर डाला डाल गए, पीड़ित किसान की शिकायत पर मौके पर डायल 112 पुलिस भी पहुंची,मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वॉयरल हुआ, पीड़ित किसान ने थाने पर भी शिकायत किया लेकिन थाने की पुलिस ने अबतक दबंगो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जिससे निराश पीड़ित किसान न्याय की गुहार लगाने एसपी दफ्तर पहुँचा और साहब को अपनी आप बीती बताई।
पूरा मामला महुली थाना क्षेत्र का है जहां के नीबा होरिल गाँव के किसान की बैनामशुदा जमीन जो इसी थाना क्षेत्र के लहरी सुवरहा गांव में है, जिसपर उसने धान की फसल उगाई थी, फसल जब पक के तैयार हुई तब उसको दबंगो ने सीनाजोरी के बल पर असलहे की नोक पर फसल उठा ले जाते है और बकायदे थ्रेसर लगवाकर उसकी मड़ाई करने लगे, पीड़ित किसान सुरेंद्र चौरसिया ने जब दबंगो को रोकना चाहा तब सभी ने असलहा दिखाकर उसे डरा दिया और जानमाल की धमकी दी। पीड़ित ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी थी, इसके साथ ही पीड़ित ने थाने पर भी दबंगो के खिलाफ लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी जिसपर कोई कार्यवाही न होने से निराश पीड़ित किसान एसपी डॉ कौस्तुभ से इंसाफ की गुहार लगाते हुए सुशील, संतोष पुत्रगण रणजीत, रणजीत पुत्र कमला प्रसाद निवासी भिटहा, प्रभुनाथ पुत्र तेरसू, सिद्धनाथ पुत्र साधूसरन निवासी लहरी सुअरहा तथा पवन तिवारी निवासी सुअरहा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ग़ौरतलब हो कि यह घटना 8 नवंबर की शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है।