“राम राम” काका ! का हालचाल बा आप लोगन के? आज हम आपके गांव आईब अउर लिट्टी चोखा खाईब ! मोबाइल पर ये बातें दिन में करने वाले भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी रात्रि प्रवास कार्यक्रम के तहत संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लहुरेदेवा गांव पहुंचे जहां उन्होंने बुजुर्ग ग्रामीणों का आशीर्वाद लिया और नौजवानों से तमाम मुद्दों पर चर्चा की। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर लगातार जन संपर्क अभियान चलाने के साथ कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का कार्य करने वाले भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी जब लहुरेदेवा गाँव मे रात्रि प्रवास कार्यक्रम के तहत पहुंचे तब वो पूरी तरह से गवईं रंग में रंगे नजर आये।ग्रामीणों से भोजपुरिया अंदाज में बातचीत कर उनका हाल लेने वाले वैभव के इस अंदाज के मुरीद हुए ग्रामीणों ने कहा कि हमारा विधायक ऐसा हो।रात्रि प्रवास कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने बूथ स्तर के पदाधिकारियों से बातचीत के साथ उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सरकार के अबतक के कार्यकाल को सफल कार्यकाल बताते हुए कहा कि आज प्रदेश का जितना विकास हुआ उतना किसी सरकार के कार्यकाल में नही हुआ, आज भ्रष्टाचार और अपराध पर लगाम लगा है जो यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी जी की देन है।जनता से आव्हान करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार भी लोग प्रचण्ड बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने में योगदान दें ताकि शेष बचे हुए विकास कार्य पूरे हो और प्रदेश की गिनती विकसित राज्यों में गिनी जाय। इस दौरान भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने सामाजिक समरसता का सन्देश देते हुए जमीन पर बैठकर देशी लिट्टी चोखा भी खाया और स्वादिष्ट लिट्टी चोखा बनाने वाले को पुरस्कृत भी किया।