मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक विभाग में आग लगने की खबरे जहां सभी अखबारों और चैनलों की सुर्खियां बनी वहीं विभाग में तैनात एक डॉ की बहादुरी को जब मीडिया ने नजरअंदाज किया तब लोगों ने इस डॉक्टर की बहादुरी की चर्चा सोशल मीडिया पर कर दी, देखते ही देखते यह पोस्ट इतना वॉयरल हुआ कि लोग उस चिकित्सक को सैल्यूट करने से खुद को रोक नही पा रहे। जी हाँ हम बात कर रहे मध्यप्रदेश के भोपाल में स्थित हमीदिया हॉस्पिटल की जिसके पीडियाट्रिक विभाग में इलाज के लिए 40 बच्चे भर्ती थे जहां अज्ञात कारणों से जब आग लगी थी तब चारो ओर भगदड़ जैसा नज़ारा था, हर कोई खुद की जान बचाने में जुटा था पर चिकित्सक रघुराज सिंह राजपूत खुद के जान की परवाह किये बगैर बच्चों को बचाने में जुटे रहे। हॉस्पिटल में हुए इस अग्निकांड में 04 बच्चों की मौत हुई लेकिन डॉ रघुराज के अदम्य साहस की बदौलत सभी बच्चे बचा लिए गए। चिकित्सक रघुराज के इस वीरता को भले ही मीडिया ने नजरअंदाज किया पर लोगों ने उनके अदम्य साहस को सलाम करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि नवजात शिशुओं को बचाने वाले डॉ रघुराज सिंह राजपूत ने खुद की जान को जोखिम में डाल सबको बचाया, यह खबर किसी मीडिया में नही चली, किसी मिडिया ने इसकी कवरिंग नही की इसलिए ऐसे बहादुर डॉक्टर से जुड़े इस पोस्ट को ज्यादे से ज्यादे शेयर करें।ग़ौरतलब हो कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया परिसर में गत सोमवार की रात बड़ा हादसा हो गया था, इस हादसे में 4 बच्चों की झुलसने से मौत हो गई थी।