अपने पौत्र शौर्य कृष्णा के साथ वरिष्ठ सपा नेता केडी यादव
क्रिकेट खेल हो या राजनीति ! दोनों जगहों पर अपने हीरो को लेकर दीवानगी देखने को मिलती रहती हैं, क्रिकेट में जहां मास्टर ब्लॉस्टर क्रिकेट के भगवान सचिन रमेश तेंदुलकर के प्रति कभी दीवानगी चरम पर थी वहीं राजनीति के क्षेत्र में सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति बेपनाह दीवानगी रखने वाले एक सपा नेता का यह प्रेम देख आप भी कहेंगे कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आम से लेकर खास वर्गों के दिलों में किस तरह अपना घर बसाए हुए है। जी हां हम बात कर रहे हैं उस सपा नेता की जो यूपी के संतकबीरनगर जिले में पार्टी जिला उपाध्यक्ष के पद पर है, नाम है-केडी यादव। तकरीबन 30 वर्षो से पार्टी की सेवा करने वाले केडी यादव की गिनती जिले में वरिष्ठ नेताओं के बीच की जाती है जिनके लिए सपा सुप्रीमो किसी भगवान से कम नही तभी तो केडी यादव अपने घर आयोजित होने वाले हर मांगलिक कार्यक्रम में अखिलेश की तस्वीर लगाते है। आज भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया जिसपर सभी की निगाहें टिकी रही, मीडिया कर्मियों की नजर भी उस जगह पहुंची जहां सपा सुप्रीमो अखिलेश की तस्वीर लगी थी। दरअसल सपा नेता केडी यादव अपने पौत्र शौर्य कृष्णा पुत्र इंजी विनय यादव का बरही/जन्मदिन संस्कार गोरखपुर जिले के सहजनवां में स्थित अपने निजी प्रतिष्ठान कृष्णा हवेली एंड रेस्टोरेंट से कर रहे थे जहां समाजवादी पार्टी के दिग्गजों के साथ तमाम दलों के बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा था। इस कार्यक्रम में मीडिया कर्मी भी बतौर मेहमान के रूप में आमंत्रित किये गए थे जिनकी नज़र जब हॉल में लगी अखिलेश की तस्वीर पर गयी तब मिडिया कर्मियों ने इसे अपने कैमरों में कैद इस बाबत सपा नेता केडी यादव से मजाकिया लहजे में जब ये प्रश्न किया कि आज के दिन भी राजनीति? के सवाल पर उन्होंने कहा कि नही ऐसा कुछ नही, अखिलेश जी हमारे नेता है इसलिए उनकी ये तस्वीर लगाई गई है, हमारे यहां हर मांगलिक कार्यक्रम में देवी देवताओं के पूजन के साथ यह परंपरा चली आ रही है कि हम अपने नेता की तस्वीर हर कार्यक्रमो में लगाते हैं। सपा नेता केडी यादव का यह बयान अखिलेश के प्रति उनके अगाध प्रेम और श्रद्धा को परिलक्षित करता दिखाई दिया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभी आयोजन किया गया था जिसमे प्रतिभाग करने वाले समाजवादी संगीत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी ने वीर रस से ओतप्रोत गानों की प्रस्तुति कर 2022 में अखिलेश सरकार बनने का दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने “ससुराल में दामाद की खातिरदारी” विषय पर भी गीत गाकर सबकी वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में विधानसभा मेंहदावल के पूर्व प्रत्याशी जयराम पांडेय,जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, सहजनवां के पूर्व विधायक यशपाल रावत,संतकबीरनगर जिले के जिलाध्यक्ष गौहर अली खान,पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव,दिग्गज सपा नेता सुनील सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिसौदिया, पूर्व विधायक अलगू चौहान, पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी,वरिष्ठ नेता चंद्रप्रकाश यादव,पूर्व विधायक अब्दुल कलाम,पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव समेत तमाम दिग्गज मौजूद रहे।