संतकबीरनगर । महुली थाना क्षेत्र के देवरिया चौराहे के पहले गत 19 अक्टूबर को शाम आशिर्वाद माइको फाइनेंस के कर्मचारियों से हुई 90404 रूपये की लूट के शामिल पांच अभियुक्तों को कडसर के समीप नकहा पुलिया के पास से शुक्रवार को दिन मे 10 बजे महुली पुलिस ने गिरफ्तार किया है! गिरफ्तार लुटेरो के पास से 30 हजार रूपया नकद, एक तमंचा 315 बोर, चार जिन्दा कारतूस व एक तमंचा 12 बोर, दो जिन्दा कारतूस, दो बाइक बिना नम्बर का बरामद हुआ है! गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है!
सीओ धनघट रामप्रकाश और अन्डर ट्रेनिंग सीओ राजीव यादव ने महुली थाने पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि शुक्रवार को एसओ रणविजय सिंह हमराह पप्पू सिंह, अनिल यादव मोलनापुर मे क्षेत्र भ्रमण पर थे! उसी दौरान उप निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव मिले! उनसे सुरक्षा ब्यवस्था पर चर्चा हो रही थी! तभी एसओजी व स्वाट टीम प्रभारी धर्मेन्द्र सिहं पहुंच गये! उसी दौरान मुखबीर से मिली सूचना मिली कि गत 19 अक्टूबर की शाम जमुनी कला गांव के देवरिया चौराहे के दक्षिण हुई 90404 रूपये लूट की घटना को अंजाम देने वाले महुली थाना क्षेत्र के डोमाडीह गांव निवासी आलोक यादव उर्फ गोलू, सुनील कुमार यादव उर्फ मोनू, तथा महुली थाना क्षेत्र के बनकटीया गांव निवासी कृष्ण मोहन पांडेय उर्फ गोलडन, महुली थाना क्षेत्र के फरेंदा गांव निवासी सूरज व बिहार प्रांत के जिला गोपालगंज, थाना थावे के चिट्टू टोला गांव निवासी मनमोहन पांडेय क्षेत्र के कडसर गांव के पास नकहा पुलिया के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए राय मशवरा कर रहे हैं! सूचना पर वहा पहुंचे! तो उक्त लोग पुलिस टीम को देख बाइक लेकर भागने का प्रयास करने लगे! उन्हे घेरकर पकड लिया गया! तलाशी मे आलोक यादव उर्फ गोलू के पास एक तमंचा 12 बोर और दो जिन्दा कारतूस तथा 5500 रूपया बरामद हुआ! मनमोहन कुमार पांडेय की जामा तलाशी मे एक तमंचा 315 बोर की और चार जिन्दा कारतूस व 4700 रूपया बरामद हुआ! तथा पीठ पर बैग लटका था! जिसमे रजिस्टर व अन्य कागजात बरामद हुआ! सीओ रामप्रकाश ने बताया कि अभियुक्तो के पास से लूट मे प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद हुई है! गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है ।