संतकबीरनगर– सदर विधानसभा क्षेत्र के NH 28 डीघा स्थित एक निजी मैरेज हाल में बहुजन समाज पार्टी के द्वारा द्वितीय चरण कैडर कैम्प का आयोजन किया गया। यह आयोजन पूर्व विधायक भगवान की अध्यक्षता में था जिसमे बतौर मुख्यातिथि के रूप में पूर्व एमएलसी वरिष्ठ नेता लाल चंद निषाद मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अज़ीम ने किया। इसके साथ ही जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी, मुख्य सेक्टर प्रभारी अवनीश कुमार, मंडल सेक्टर प्रभारी राम तिलक भी कार्यक्रम की बागडोर संभालने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे। द्वितीय चरण के इस कैडर कैम्प के जरिये भाजपा और सपा को छोड़कर तमाम लोगों ने बसपा का दामन थाम बसपा सुप्रीमो मायावती को दुबारा मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान बसपा प्रत्याशी आफ़ताब आलम मौजूदा विधायक का नाम लिए बगैर ही उनपर क्षेत्र का विकास न कराके खुद का विकास करने का आरोप लगाया। आफ़ताब आलम ने धर्म जाति मजहब की राजनीति से दूर रहने की नशीहत देते हुए कहा कि सभी विकास और सेवा के नाम पर जीत दिलाए।उन्होंने कहा कि जितना अल्लाह मेरे लिए मायने रखतें हैं उतना ही भगवान श्रीराम। उन्होंने कहा कि हम यहाँ धर्म मजहब की राजनीति नही करने आये हम सिर्फ विकास के मुद्दे पर और कौमी एकता के मुद्दे पर चुनाव लड़ने आये है।उन्होंने कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव है। बसपा के प्रभारी प्रत्याशी आफ़ताब आलम ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि नफरत की राजनीति के सहारे सत्ता पाने वाली भाजपा ने कोई विकास कार्य नही किया। युवा बेरोजगार घूम रहे है,लोगों के जीवन स्तर में लगातार गिरावट आई है, महंगाई के चलते आज हर वर्ग परेशान है।उन्होंने लोगों को संकल्प दिलाते हुए ये आव्हान किया कि प्रदेश के विकास के लिए लखनऊ के तख्त पर बहन आदरणीया बहन जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आज ही से कमर कस लें।