पीड़ित दलित सच्चिदानंद उर्फ भल्लर की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
आधा दर्जन दबंगो के खिलाफ गंभीर धाराओं मे दर्ज हुआ मुकदमा
संतकबीरनगर-राजतंत्र की याद दिलाती सच्ची दास्तान लोकतंत्र में देखने को मिलेगी ये शायद किसी ने सोंचा तक नही था,तमाम समाज सुधारकों ने ऊंच नीच की खाई पाट समाज मे एकरूपता लाने के लिए कठिन संघर्ष किया और राम राज्य की परिकल्पना को साकार कर आजाद भारत मे लागू संविधान के दायरे में सभी को एक समान जीने की आज़ादी दी पर इस दौर में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो आज भी छुआछूत को मानते चले आ रहे हैं, दलितों को लेकर उनके मन मे पलने वाली भावनाएं आज भी ख़त्म नही हुई हैं जिसका जीता जागता उदाहरण बना दलित सच्चिदानंद उर्फ भल्लर जो कि महुली थाना क्षेत्र के कोल्हुआ का रहने वाला है। दलित भल्लर बीते दिनों यानी 30 सितंबर 2021 को भिठहाँ पर्वता निवासी राकेश चतुर्वेदी के घर दावत पर गया था जहां से वो भोजन ग्रहण करने के बाद बाहर आकर नल पर हाथ धोने लगा और पानी पी लिया जिससे नाराज दबंगो ने उसकी जमकर पिटाई की, गाली गलौज की और नल को सर्फ साबुन से धुलवाया था, इस मामले को लेकर वो कई दिनों तक थाने से लेकर एसपी दफ्तर तक इंसाफ पाने के लिए चक्कर काटता रहा लेकिन रसूखदार दबंगो के प्रभाव में आई पुलिस ने उसका जब मुकदमा दर्ज नही किया तब उसने न्यायालय की शरण ली जिसके बाद रणजीत चतुर्वेदी, संध्या देवी,सुशील चतुर्वेदी, दिलीप,राहुल और अनिल समेत कुल 06 के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकामी पुलिस ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता 3(1)( द व ध) तथा आईपीसी की धारा 147,323 और 504 क तहत केस दर्ज कर लिया है।पीड़ित दलित भल्लर ने दबंगो की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है