संतकबीरनगर-खलीलाबाद विधानसभा सीट के लिए घोषित उम्मीदार आफ़ताब आलम के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अज़ीम ने तप्पा उजियार के दर्जनों गाँवो का दौरा किया। गाँवो के दौरे के दौरान पार्टी कंडिडेट आफ़ताब आलम की सोंच और उनके एजेंडे को जनता के बीच रखते हुए अब्दुल अज़ीम ने 2022 के चुनाव में उन्हें प्रचण्ड मतों से चुनाव जिताने की अपील ग्रामीणों से की।इलाके के वासिन,सिसई माफी,भंगुरा, बाघनगर समेत दर्जनों गाँवो में जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी, वरिष्ठ नेता कुलदीप मिश्रा,अली असगर,धर्मेंद्र राणा,जय किशन,रवि प्रकाश आदि के साथ सघन जनसम्पर्क करते हुए पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अज़ीम ने जनता को पार्टी से घोषित प्रत्याशी आफ़ताब आलम के एजेंडों के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी की नीतियों से अवगत कराया।2007 से लेकर 2012 तक की बसपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि बहन मायावती जी के कार्यकाल में अल्पसंख्यको दलितों बंचितो के लिए बहन मायावती जी ने तमाम योजनाओं का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक किया, तमाम गाँव अंबेडकर गांव घोषित हुए, सबका सम्मान बढ़ा, दलितों का मान सम्मान बढ़ा, रोजी रोजगार मिला,समाज के हर वर्ग को बसपा सरकार में लाभ मिला। पुलिस भर्ती से लेकर तमाम नौकरियों में भ्रष्टाचार नही रहा इसलिए आज पुनः जरूरत है कानून की देवी बहन मायावती जी की सरकार की इसलिए उनकी सरकार बनाने के लिए आफ़ताब भैया को प्रचण्ड मतों से जिताकर विधानसभा में भेजना है।