यूपी के सर्वश्रेष्ठ युवा सम्मान से सम्मानित होंगे बिपिन जायसवाल
संत कबीर नगर
मेहदावल विकासखंड की नन्दौर ग्राम पंचायत निवासी विनोद जायसवाल के पुत्र बिपिन जायसवाल अपने वैज्ञानिक नवाचार से जाने जाते है जिसके दम पर उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है तथा नासा व नोबेल पुरस्कार से सम्मानित वैज्ञानिको ने भी उनकी सराहना की हैं।उनकी इस बहुमुखी प्रतिभा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए गए कार्यों की उत्कृष्टता के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ युवा सम्मान “स्वामी विवेकानंद युवा पुरस्कार 2021” से सम्मानित करने का फैसला किया हैं। श्री जायसवाल अपने वैज्ञानिक गतिविधियों के कारण क्षेत्रीय युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं उनके निर्देशन में सैकड़ो बच्चे वैज्ञानिक नवाचार के क्षेत्र में भी कार्य कर रहे हैं “सच तो कुछ और है” “विज्ञान सबके लिए” “यूथ टैलेंट हंट” “व्हाट कैन आई गिव” “विज्ञान में युवा एवं युवा में विज्ञान” “हम भी बनेंगे कलाम” आदि जैसे कई कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से सामाजिक अंधविश्वास/कुरीतियों को दूर करते हुए वैज्ञानिक चेतना का प्रसार कर रहे है उक्त गतिविधियों के कारण क्षेत्रीय लोगों में युवा वैज्ञानिक के रूप में भी बिपिन जायसवाल जाने जाते हैं उल्लेखनीय हैं कि
स्वामी विवेकानंद राज्यस्तरीय युवा पुरस्कार उत्तर प्रदेश के युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ युवाओं को प्रदान किया जाता है जिस के क्रम में सत्र 2020-21 के लिए जनपद संत कबीर नगर के नंदौर निवासी बिपिन जायसवाल का चयन किया गया है विकास दल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी पत्र के माध्यम से चयन की सूचना मिलते ही जनपद के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं इस पुरस्कार का वितरण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना जिसके लिए युवा कल्याण विभाग द्वारा दिनांक एवं समय निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है तथा चयनित युवाओं को अन्य कागजी औपचारिकताएं पूर्ति हेतू जिलाधिकारी को भी पत्र भेजा जा चुका है इस बार विवेकानंद यूथ अवार्ड 2021 के लिए भारतीय महिला क्रिकेटर राशि कनौजिया सहित अन्य आठ युवाओं को भी दिया जाना है