संतकबीरनगर। सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के चंगेरा मंगेरा ग्राम सभा में प्रथामिक विद्यालय पर जाबकार्ड धारकों तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में सोशल आडिट टीम ने कराए गए कार्यों का सत्यापन परियोजना निदेशक दुर्गादत्त शुक्ला की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान सोशल आडिट टीम तथा जिला से भेजे गए जांच अधिकारी ने सत्र 2020-21 में गांव में नाली, खड़ंजा, चकमार्ग, पोखरी की खुदाई, नाला की सफाई, प्रधानमंत्री आवास सहित कराएं गए अन्य विकास कार्यों का सत्यापन किया। जांच टीम ने इस दौरान गांव में कराए गए लगभग 10 कार्यों को ग्रामीणों के सामने एक एक करके पढ़ा। साथ ही ग्रामीणों से पूछा गया कि यह कार्य गांव में हुए हैं या नहीं। इसके साथ ही बैठक में आवास के लाभार्थियों का भी सत्यापन हुआ। वित्तीय वर्ष 2020-21 में इस गांव में कुल 68 लोगों को आवास आवंटित हुए थे, जिसमें 6 आवास अभी अपूर्ण हैं। वहीं 62 आवास पूर्ण है। इस मौके पर पूरी सोशल आडिट टीम,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेषनाथ यादव, ग्राम प्रधान फूलमती देवी, ग्राम पंचायत सदस्य राम बहाल, रोजगार सेवक विजय सिंह सैंथवार समेत आदि लोग मौजूद रहें।