संतकबीरनगर– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के पूर्व संध्या पर छात्रा गर्जना रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को हीरालाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली हीरालाल इंटर कालेज से निकल कर मुखलिसपुर चौराहे होते हुए पुनः हीरालाल इंटर कालेज पर समाप्त हुई। इस अवसर हीरालाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई जैसी मातृशक्ति को आज भी हम वीरांगना के नाम से नमन कर गौरवान्वित होते हैं। वीरांगना नाम सुनते ही हमारे मनोमस्तिष्क में स्वाभाविक रूप से रानी लक्ष्मीबाई की छवि उभरती है। भारतीय वसुंधरा को अपने वीरोचित भाव से गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई सच्चे अर्थों में वीरांगना ही थीं। वे भारतीय महिलाओं के समक्ष अपने जीवन काल में ही ऐसा आदर्श स्थापित करके विदा हुईं, जिससे हर कोई प्रेरणा ले सकता है। नगर अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा की रानी लक्ष्मीबाई का व्यक्तित्व एवम कृतित्व समस्त भारत एवम नारी शक्ति के लिए सदैव अनुकरणीय रहेगा। जिला विस्तारक दीपक सिंह ने कहा कि सभी छात्राओं को अपने अन्दर रानी लक्ष्मीबाई जैसी देश प्रेम की भावना को आत्मसात करते हुए सदैव देश हित मे अग्रणी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। जिला संयोजक आकाश गौरव ने कहा की रानी लक्ष्मीबाई इस देश के लिए नारी सशक्तिकरण की प्रतिमूर्ति थी उनके जीवन से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य माधवेन्द्र तिवारी, शौर्य प्रताप राय, मारुति नंदन पाठक, सर्वेश यादव,नगर मंत्री रविशंकर सिंह, निधि त्रिपाठी, सौम्या, सोनल, सहित सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।