संतकबीरनगर-सेमरियावां ब्लाक के बिगरामीर में हुई विकास कार्यों की जांच में भारी अनियमितता उजागर हुई है वहीं जांच करने पहुंचे जांच अधिकारी एवं जिला समाज अधिकारी महेन्द्र कुमार के सामने प्रधान समर्थकों ने खूब हंगामा काटा तथा नारेबाजी की ।गांव निवासी अफरोज अहमद ने डीएम संतकबीरनगर से शपथपत्र के माध्यम ग्राम प्रधान पर विकास कार्यों में अनियमितता तथा सरकारी धन के गबन का आरोप लगाया था जिसपर डीएम संतकबीरनगर ने दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर जांच रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया था। गावं में पहुंची जांच टीम के सामने जांच के खूब हंगामा हुआ ।इस दौरान जांच टीम ने सत्रह बिंदुओं पर जांच की तथा स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें कयी बिंदुओं पर कमियां उजागर हुईं।वहीं इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि कुछ बिंदुओं पर कमियां मिली हैं जिसकी रिपोर्ट डीएम को प्रेषित की जाएगी। वहीं इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल हक ने कहा कि यह सब चुनावी रंजिश है और विपक्षीगण सिर्फ आरोप लगा कर उनको बदनाम करना चाहते हैं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षीगण उनसे जांच के नाम पर अवैध वसूली करना चाहते हैं । उन्होंने यह भी कहा कि कुछ कार्य विवाद के कारण अधूरे हैं जिनको जल्द ही पूर्ण करा लिया जाएगा । वहीं इस संबंध में शिकायतकर्ता अफरोज अहमद का कहना कि प्रधान का आरोप निराधार है और उन्होंने विकास कार्यों के नाम पर भारी गोलमाल किया है उन्होंने कहा कि प्रधान समर्थकों ने जांच बाधित करने के लिए खूब हंगामा काटा ।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI