संतकबीरनगर-सेमरियावां ब्लाक मुख्यालय पर निरीक्षण करने पहुंचे परियोजना निदेशक डीडी.शुक्ला ग्राम पंचायत अधिकारी आलोक गुप्ता के अनुपस्थित मिलने पर एक दिन का वेतन काटने का निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिया ।इस दौरान लगातार एक माह से बिना सूचना दिए गायब रहने वाले जेई आरएडी रमेश वर्मा को नोटिस भेजने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक काफी सख्त दिखे और समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों से अधूरे कार्यों को 15 दिवस के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री आवास की प्रगति को उन्होंने तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी
परियोजना निदेशक ने निरीक्षण के दौरान मनरेगा कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य प्रतिदिन पूरे किए जाएं । इस दौरान परियोजना निदेशक ने खंडविकास अधिकारी रेनू चौधरी को निर्देश दिया कि ब्लाक की साफ-सफाई तथा रंगाई-पुताई जल्द कराई जाए तथा पान-गुटखा खाने वाले पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए।इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 दिन बाद फिर से कार्यों के प्रगति की समीक्षा की जाएगी अगर फिर से किसी प्रकार की कमियां उजागर हुईं तो संबंधित कर्मियों पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। परियोजना निदेशक ने सख्त निर्देश दिया कि सभी सचिव अपनी ग्राम पंचायतों में प्रात साढ़े नौ बजे पहुंचेंगे तथा कार्यों की समीक्षा कर उसकी प्रगति की रिपोर्ट तथा उसकी फोटो व्हाटसप के माध्यम से खंड विकास अधिकारी को प्रेषित करेंगे ।इस दौरान एडीओ.आईएसबी.संतराम चौधरी,निधि मिश्रा,विमला यादव,प्रवीन कुमार यादव,असादुल्लाह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI