मैनपुरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
मैनपुरी पुलिस साईबर फ्रॉड करने वाले 2 आरोपियों को 107 एटीएम और भारी संख्या फ्राड किये गए रुपयों को बरामद किया है।
Sp ने अपने कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर खुलासे की मैनपुरी में लगातार साइवर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं। शिकायतकर्ता अनुरोध वर्मा ने भी अपने 63570 रुपए का फ़्रॉड करने की शिकायत की थी तो वहीं दूसरी शिकायत सचिन कुमार ने ₹45000 के फ़्रॉड करने की शिकायत की थी। वहीं अजीत यादव ने 25 हजार रुपए निकालने की थी। इसके बाद इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी प्रेम कुमार राठौर और विमलेश पुत्र लल्लू राम को कोतवाली क्षेत्र के जेल तिराहे से गिरफ्तार कर लिया उनके पास से 107 एटीएम 1लाख 14 हजार रुपये नकद, 3 एलईडी टीवी, दो तमंचा, दो कारतूस और एक पल्सर बाइक के अलावा 2 खोखा कारतूस भी बरामद किए ।पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ए.के. राय ने कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर घटना के खुलासे की जानकारी दी है।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI