संतकबीरनगर जिले के अजगईबा घाट पर आयोजित प्रदेश स्तरीय दंगल प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे बस्ती मण्डल के समाजवादी पार्टी एमएलसी संतोष यादव सनी का खेल आयोजक सुरेंद्र यादव उर्फ भोला पहलवान की अगुआई में ज़ोरदार स्वागत हुआ। स्वागत के बाद एमएलसी संतोष यादव सनी ने फीताकाट कर दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रदेश स्तरीय दंगल के उद्घाटन के बाद एमएलसी सनी ने पहलवानों के बीच हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ किया। इस दंगल प्रतियोगिता में प्रदेश के कोने कोने से आये पहलवानों ने एक दूसरे को चित करने की ज़ोरदार आजमाइश की। प्रतियोगिता के सफल आयोजन और कुश्ती खेल को बढ़ावा देने के लिए एमएलसी संतोष यादव सनी ने खेल आयोजक को 21 हज़ार रुपए की सहयोग राशि भी प्रदान की।पारंपरिक खेल कुश्ती के इस मुकाबले में पहुंचे एमएलसी संतोष यादव सनी ने खेल आयोजक तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य सुरेंद्र यादव उर्फ भोला पहलवान की प्रशंसा करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद सभी पहलवानों को आरक्षण के तहत सरकारी नौकरी देने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार करेगी।उन्होंने युवा पहलवानों को सीख देते हुए कहा कि अपने खेल स्तर में सुधार कर युवा साथी निरंतर प्रगति करें, आगे चलकर उन्हें इसका बड़ा इनाम मिलेगा। समाजवादी पार्टी एमएलसी संतोष यादव सनी ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर पहले जिस तरह से गरीबो को समाजवादी पेंशन दिया जाता था उसी तरह पहलवानों को भी पेंशन दिया जाएगा।