संतकबीरनगर-राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून बिल वापस लेने की घोषणा के साथ भले ही ये साफ कर दिया है कि संसद के सत्र में इन कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू होगी। पर पीएम के इस घोषणा को न तो किसान मान रहा है न ही विपक्ष, पीएम मोदी की घोषणा के बाद किसान नेता राकेश टिकैत के साथ जहां किसान धरने पर बैठे हैं वहीं यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा भी इस मांग पर अड़ी है कि पहले यह काला कानून संसद से हटाया जाए फिर कोई बात होगी।विपक्ष एमएसपी भी तय करने की मांग पर अड़ा हुआ है।कृषि बिल वापसी के मुद्दे पर बस्ती मण्डल के सपा एमएलसी संतोष यादव सनी ने पीएम मोदी के इस घोषणा की चुटकी लेते हुए कहा कि चुनाव है न इसलिए मोदी जी ने ये काला कानून वापस लिया है,चुनाव के बाद इसे फिर से लागू कर देंगे।किसान नेता राकेश टिकैत के बयान पर सहमति जताते हुए उन्होंने कहा कि जबतक यह कानून संसद से नही हटेगा तब किसान भी धरने से नही हटेगा। सपा एमएलसी संतोष यादव सनी ने कहा कि हमारे अध्यक्ष जी ने पहले ही कहा कि जब चुनाव करीब आएगा तो हो सकता है भाजपा सरकार ये कानून वापस ले ले,आज हमारे अध्यक्ष जी कहना सही साबित हुआ है। समाजवादी पार्टी के बस्ती मण्डल एमएलसी संतोष यादव सनी ने यह बयान संतकबीरनगर जिले के अजगईबा घाट पर आयोजित प्रदेश स्तरीय दंगल प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कही।