आफताब आलम “गुड्डू भय्या” का ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान
राजनीति मेरा पेशा नहीं बल्कि समाजसेवा का माध्यम- आफताब आलम
बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना एवं खलीला बाद विधानसभा को माॅडल बनाना उनका लक्ष्य- आफताब आलम
संतकबीरनगर-जिले के संतकबीरनगर विधानसभा खलीलाबाद की सियासत इस वक्त काफी सरगर्म है विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है । हालांकि अभी तक सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ने ही खलीलाबाद विधानसभा से आफताब आलम के रूप में अपना प्रत्याशी घोषित किया तो वहीं लगातार वृहद जनसंपर्क के माध्यम से आफताब आलम लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं । शनिवार को भी देर सायं तक आफताब आलम उर्फ गुड्डू भय्या तप्पा उजियार के क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पहुंचकर पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर माहौल अपने पक्ष में करने की कोशिश की । आफताब आलम ने तप्पा उजियार के कड़जा,पिपरा गोविंद,कोहरियावां समेत दर्जनों गांवों में पहुंचे तथा अपनी और पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराया ।इस दौरान बसपा प्रत्याशी आफताब आलम ने वह राजनीति को पेशा नहीं बल्कि समाजसेवा का माध्यम मानते हैं उन्होंने कहा कि आजतक इस विधानसभा क्षेत्र के साथ छलावा किया गया ।न तो युवाओं के रोजगार का प्रबंध किया गया न तो सड़कें बनीं और न ही बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का प्रबंध जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया बल्कि जनता का वोट लेकर जनता को ठगा गया । उन्होंने कहा कि उन्हें अगर जनता ने मौका दिया तो वह खासकर युवाओं के रोजगार के लिए सबसे बेहतर प्रबंध करेंगे तथा सड़कें और स्वास्थ्य सेवाओं एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा।
इस दौरान मुख्यरूप से पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम,मुख्य मंडल कोआर्डिनेटर झिनकान प्रसाद, अंतरराष्ट्रीय शायर असद बस्तवी, प्रधान टीपू गौड़, मसीहुद्दीन, सुरेश कुमार मौर्य,कुलदीप मिश्रा,अच्छू समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।