मूखबिर की सूचना पर पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव मय पुलिस बल व प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 राजकुमार पाण्डेय मय पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान अभियुक्त सूरज जो बिना नम्बर प्लेट के मोटरसाईकील से जा रहा था को चैनपुरवा ओवरब्रिज के नीचे रोकन का प्रयास किया गया तो उसने जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायरिंग कर दिया । पुलिस बल द्वारा अभियुक्त सूरज जायसवाल को आत्मसुरक्षा में अपने आप को बचाने हेतु फायर किया गया, जहाँ हुई पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त सूरज जायसवाल के दाहिने पैर में व चौकी प्रभारी दक्षिण दरवाजा जितेन्द्र सिंह के दाहिने हाथ में गोली लगी, जिन्हें उपचार हेतु सदर अस्पताल बस्ती लाया गया पूछताछ में अभियुक्त सूरज जायसवाल द्वारा बताया गया की मैं तथा मेरा साथी गोविन्द जो अभी सिद्धार्थनगर जेल में बन्द है, हम दोनों ने लगभग 30 से 40 दिन पहले चैनपुरवा ओवरब्रीज के पास एक व्यापारी से छिनैती के प्रयास के दौरान हमें लगा की हम सभी पकड़े जायेंगे तो व्यापारी को गोली मारकर भाग गये थे हम दोनों ने बस्ती जनपद में कुछ दिन पूर्व में किसान डिग्री कालेज के सामने दो महिलओं की गले की चैन को छिन लिया था तथा बस्ती शहर में पीक्चर हाल के सामने अपने घर के सामने लेटी हुई महिला के गले से चैन छिन लिया था और सभी लूटे हुए सामानो को नेपाल ले जाकर बेच दिया जिससे प्राप्त पैसे को आपस में बाट लिए थे । मेरे पास से मिले रुपये 4,300 नगद उन्हीं पैसो में से बचा हुआ पैसा है
मैं व मेरा साथी गोविन्द द्वारा एक साथ व अलग-अलग कई अन्य जिलों में अपराध किये है और मेरे विरुद्ध थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर , थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर व अन्य थानों में मुकदमे पंजीकृत है गिरफ्तार अभि0 के अपराधिक इतिहास में 19 मुकदमे अभी तक दर्ज मिले हैं बस्ती जनपद के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर अभियुक्त द्वारा जनपद वाराणसी व अन्य जनपदों में भी अपराध कारित किया गया है, जिसके आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है और अपराध से अर्जित किए हुए संपत्ति की कुर्की की भी कार्रवाई की जाएगी।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI