बस्ती-कोतवाली थाना क्षेत्र के लौता पार ब्लॉक रोड पर किराना वयापारी और युवकों के बीच मामूली विवाद पर मारपीट हो गई, मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने मौके पर घटनास्थल का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की,घटना सदर थाना कोतवाली के रौता चौराहा पुलिस चौकी ब्लॉक रोड की है जहां पर बरसाती के किराना की दुकान पर मामूली विवाद में समान खरीदने गए युवक को दुकानदार और उसके साथियों ने जमकर पीटा, गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, रौतापार निवासी सुभावन बढ़ई का 22 वर्षीय लड़का राजेन्द्र किसी काम से बरसाती किराना की दुकान पर गया था। वहां किसी बात पर दुकानदार से झगड़ा हो गया और स्थिति मारपीट तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि दुकानदार और उसके दोनों भाईयों ने लाठी डण्डे से राजेन्द्र की पिटाई कर दी। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी एवं क्षेत्राधिकारी शक्ति सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई और छानबीन करना शुरू दी। दोनों आरोपी युवक फरार हैं। गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं। बता दें कि जिन दो युवकों पर पिटाई का आरोप है, वे हरिप्रसाद चौधरी के बेटे हैं और इन्हीं की बरसाती किराना नाम से दुकान है बरहाल अभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं।